
बढ़ती ठंड लोगों के लिए परेशानी का कारण है। ठंड से बचाव लोगों के लिए बहुत ही आवश्यक है ऐसे में कई गरीब परिवार है जो गर्म कपड़े लेने में असक्षम है।

वह अपना बचाव नहीं कर पा रहे शहर में से कई जरूरतमंद परिवारों को देखते हुए शहर की प्रतिष्ठा नायडू डांस क्लास द्वारा लोगों के लिए गर्मकपड़े का स्टॉल रेलवे नॉर्थ इंस्टिट्यूट मैदान के पास सड़क पर लगाया गया जिसमें उन्हें निशुल्क कपड़े वितरित किए गए

डांस क्लास के संचालक हरि नायडू ने जानकारी दि कि बच्चों के साथ कई सामाजिक कार्य करते हैं ताकि बच्चे कलाकार के साथ-साथ एक अच्छे इंसान बने, हर व्यक्ति की समाज के प्रति कुछ जिम्मेदारियां हैं और वही जिम्मेदारी हम सब कर रहे हैं ।

नेहा पैंडलवाल अंजू किरण ,अजय श्रीवास्तव दीपक दुआ, क्षितिज राजपूत, अल्पना ,संजय सचदेव, विजय, रेलवे मार्केट एसोसिएशन के सदस्य आदि का सहयोग रहा।

इसमें कई सामाजिक संस्थाओं का सहयोग भी है और इस को सफल बनाने में अमरनाथ सिंह (सेक्रेटरी छत्तीसगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन) हेमलता तिवारी ,मनोज दमानी ,योगिता दमानी, तेजेश्वरी दमानी, यशी पटेल ,वर्षा अवस्थी,