
जिला जनसम्पर्क कार्यालय सूरजपुर (छ.ग.)
समाचार
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत आगामी प्रस्तावित तीर्थ यात्रा कार्यक्रम 10 अप्रैल से प्रारंभ
सूरजपुर/01 अप्रैल 2025/ मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत 10 से 13 अप्रैल 2025 तक उज्जैन, ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर तीर्थ दर्शन किया जाना है। तीर्थ दर्शन योजना छ.ग. शासन की महत्वाकांक्षी योजना है जिसके अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजन, विधवा, परित्यक्त महिलाओं को तीर्थ दर्शन करायी जायेगी।
अपने स्तर पर प्रचार-प्रसार कर तीर्थ दर्शन में दिये गये दिशा-निर्देश के अनुरूप पेंशन प्राप्त कर रहे हितग्राहियों को प्राथमिकता देते हुए पात्रतानुसार चयन कर आवेदन पत्र भर कर आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर 06 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से कार्यालय उपसंचालक समाज कल्याण विभाग में प्रतीक्षा सूची सहित जमा करायें। पूर्व में भेजे गये तीर्थ यात्रियों का चयन किसी भी स्थिति में प्रस्तावित नहीं किया जायेगा।
नाक, कान व गला रोग के बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय सूरजपुर में विशेषज्ञ की हुई नियुक्ति
सूरजपुर/01 अप्रैल 2025/ जिला चिकित्सालय सूरजपुर में डॉ. राजेश एमबीबीएस, एमएस (ईएनटी) नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति जिला चिकित्सालय में हुई है। जिले के नाक, कान, गला रोग से संबंधित मरीजों को जिला चिकित्सालय के कक्ष क्रमांक 59 में बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है।
पशुधन विकास विभाग द्वारा एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) का किया जा रहा निगरानी
सूरजपुर/01 अप्रैल 2025/ छ.ग. राज्य के कोरिया जिले मे स्थित शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र में एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) के प्रकोप की पुष्टि हुई है, सूरजपुर जिले में वर्तमान में किसी की एवियन एन्फ्लुएन्जा (बर्ड फ्लू) की जानकारी नहीं है। यह बीमारी मुख्यतः अधिक घनत्व वाले कुक्कुट फार्माे, जंगली प्रवासी पक्षियों व घरेलू पक्षियों में भी देखी जाती है। फिर भी सतर्कता के तौर पर जिले में भी रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है तथा पशुधन विकास विभाग द्वारा जिले में सतत निगरानी की जा रही है।
विकासखंड स्तर पर भी टीमों का गठन करते हुए, वन विभाग, पंचायत एवं नगरीय विभागों से अपील किया गया है कि अपने स्तर से भी सतत निगरानी जारी रखें।
पशु चिकित्सा विभाग, जिला सूरजपुर आमजनों से अपील करता है कि यदि उनके क्षेत्र में पक्षियों में अकारण अधिक संख्या में असामान्य मृत्यु की कोई जानकारी संज्ञान में आती है तो तत्काल अपने नजदीकी पशु चिकित्सा संस्थान या जिले में स्थापित कंट्रोल रूम नंबर 07775-296072, 8223982624 प्रभारी अधिकारी डा. विशाल प्रसाद को सूचित करें।
समाचार क्रमांक/03/प्रदीप/विशाल/
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा कक्षा 10वीं की परीक्षा सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण हुई संचालित
सूरजपुर/01 अप्रैल 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल, रायपुर द्वारा आयोजित हाई स्कूल सर्टिफिकेट ओपन परीक्षा मार्च-अप्रैल 2025 कक्षा 10वीं की परीक्षा जिले के निर्धारित 09 परीक्षा केन्द्रों में आज विषय विज्ञान (212) की परीक्षा में कुल दर्ज परीक्षार्थियों की संख्या-1077 में से 1012 उपस्थित एवं 65 अनुपस्थित रहे।
श्रीमती भारती वर्मा जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर के सफल मार्गदर्शन में जिले के समस्त परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण संचालित हुई एवं किसी भी परीक्षा केन्द्र में कोई नकल प्रकरण दर्ज नही किया गया है।
कुदरगढ़ धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री पैकरा ने महोत्सव के शुभारंभ से पूर्व तैयारीयों का लिया जायजा
कुदरगढ़ महोत्सव की तैयारियां पूरी, स्वच्छता हेतु दिया गया संदेश
विभिन्न व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
सूरजपुर/01 अप्रैल 2025/ चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर आयोजित कुदरगढ़ मेला एवं तीन दिवसीय कुदरगढ़ महोत्सव की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। महोत्सव के शुभारंभ से पूर्व कुदरगढ़ धाम के अध्यक्ष श्री रामसेवक पैकरा ने विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया एवं स्वच्छता हेतु श्रमदान कर जागरूकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर स्वच्छता एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण महोत्सव की तैयारियों के अंतर्गत लोक न्यास अध्यक्ष श्री रामसेवक पैकरा एवं मेला अध्यक्ष ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर सभी तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान भंडारे एवं ट्रस्ट के सदस्यों हेतु विशेष प्रबंध का निर्णय लिया गया है। एक दिवसीय भंडारे के लिए अध्यक्ष ने ट्रस्ट को विशेष सहयोग प्रदान किया। इसके साथ ही महोत्सव में ट्रस्ट के 400 आजीवन सदस्यों के लिए प्राथमिकता से स्थान आरक्षित किया गया है।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति इस अवसर पर मेला अध्यक्ष भुवन भास्कर प्रताप सिंह, ट्रस्ट के आजीवन सदस्य सुरेश गोयल, मदन अग्रवाल, बलराम सोनी, राजेश तिवारी, अजय तिवारी, राजेश तायल, नरेश बंसल, सिद्धार्थ सिंह, लोकेश गुर्जर, हेमेंद्र गुर्जर, संस्कार अग्रवाल, चंद्रभान राजवाड़े, रंजन सोनी, जनपद सीईओ डॉ. निपेंद्र सिंह, तहसीलदार सुरेश राय, सह खेल प्रभारी अधिकारी एवं इंटरनेशनल रेफरी गोस बैग सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी एवं ट्रस्ट के आजीवन सदस्य उपस्थित रहे।