
नगर निगम की सफाई व्यवस्था चरमराई वार्ड क्रमांक 03नगर निगम के लापरवाही।
बिलासपुर दिनांक 20 जुलाई 2025 3 साइज नगर वसई आनंदम आवास में रोड के पास भारी गंदगी और बदबू में लोगों का जीना मुहाल हो गया है वाड तीन के निवासियों के द्वारा बताया गया नाली का सफाई कभी कभार होती है नाली हमेशा गंदगी से भरा रहता है एवं लैट्रिन का पानी भी घरों में घुस रहा है आवास के लोग रहते हैं साफ सफाई एवं झाड़ू लगाने वाले कवि का भर ही आते हैं वह भी हम आवास वालों से पैसे की मांग करते हैं जब इनसे कहा जाता है क्या आपको नगर निगम के तरफ से पेमेंट नहीं दिया जाता है तो उनके द्वारा कहा जाता है पेमेंट मिले या ना मिले पैसा तो लगेगा काम करेंगे तो पैसा लेंगे आप लोगों को पैसा देना पड़ेगा नहीं तो हम लोग काम नहीं करेंगे आपको जहां शिकायत करना है कर दो इस तरीके से निगम के कर्मचारियों करते हैं इन लोगों को अधिकारी छूट देकर रखा है वही आवाज के लोग का कहना है नल चालू करने वाला बॉक्स टूटा हुआ है आज 5 सालों से टूटा हुआ पड़ा है कई बार शिकायत की गई कुछ नहीं हुआ जिससे यहां बच्चे खेलते रहते हैं उनको छूने से करंट लगने का डर हमेशा बना रहता है हम इसकी शिकायत कई दफे नगर निगम जोन एक कमिश्नर अंजना अग्रवाल निगम कार्यालय जाकर कर चुके है लेकिन नगर निगम के द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

जबकि यहां का पार्षद भी बीजेपी का है और शहर की महापौर बीजेपी की है राज्य में सरकार चल रही है वह भी बीजेपी की है उसके बाद भी हम लोग गंदगी में जीने को मजबूर हैं हमारा नगर निगम प्रशासन से अनुरोध है कि हम लोगों को इस गंदगियों से छुटकारा दिलाए जबकि वहीं नगर आयुक्त का कहना है उसलापुर के विकास काम के लिए दो करोड रुपए पास किया गया है आज 2 करोड़ का विकास कम उसलापुर क्षेत्र में विकास का काम कहीं नहीं दिखाई दे रहा है जबकि छत्तीसगढ़ शासन का स्पष्ट आदेश है की आवाज में रहने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो लेकिन नगर निगम के अधिकारियों के द्वारा वार्ड तीन के लोगों को परेशान किया जा रहा है एवं बिलासपुर की महापौर के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है यहां के वासी गंदगी में जीने को मजबूर है निवासियों के द्वारा निगम प्रशासन से मांग नाली निर्माण सेफ्टी चैंबर जिसमें मलिक इकट्ठा होता है वह बनाया जाए वह साफ सफाई की व्यवस्था एवं सेफ्टी का पाइप चेंज कराई जाए।