
लोफदी/ मामला ग्राम,लोफंदी का है निस्तारी तालाब को खोद कर लगभग सात आठ ट्रैक्टर रोज अवैध रेत का उत्खनन किया जा रहा है गॉव वालो ने आरोप लगाया की अधिकारी तो आते हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं करते हैं लोफंदी सरपंच रामाधार सुनहले ने खनिज विभाग के अधिकारीयो से भी शिकायत की है
लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है।

खनिज विभाग के अधिकारी यह अच्छी तरह जानते हैं कि शहर और जिले के कई इलाकों में रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है। इसके बावजूद भी वे कार्रवाई करने से बच रहे हैं। दिखावे के लिए कुछ कार्रवाई कर भी देते हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से तो कार्यवाही बंद है।