
श्रीमान पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर अगामी वीवीआईपी विजिट को देखते हुए थाना तोरवा क्षेत्र में संदिग्घ मुसाफिर चेकिंग हेतु विशेष अभियान चलाया गया था। उक्त चेकिंग के आधार पर और नागपुर स्थित फ्रीडम फर्म नामक सामाजिक संस्था से मिली जानकारी की आरोपी हृदयोय कुमार शर्मा उम्र 20 वर्ष स्थाई पता ग्राम तोरफ नोआपारा जिला जशोर बांगलादेश एक बंगलादेशी नाबालिग बालकी का अपहरण करके उसके साथ नहरपारा देवरीखुर्द थाना तोरवा में रह रहा है और विवाह कर लिया है. सुचना के आधार पर अपराध दर्ज कर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से) के द्वारा निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री अक्षय प्रमोद साबद्रा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा घाटना स्थल पर दबिश दी गई और अरोपी को हिरासत में लेकर नाबालिक बालिका को सुरक्षित रिहा किया गया. उक्त कार्यवाही में नागपुर स्थित फ्रीडम फर्म नामक सामाजिक संस्था का विशेष योगदान रहा।
हृदोय कुमार शर्मा पिता रिपोन शर्मा उम्र 20 वर्ष स्थाई पता ग्राम तोरफ नोआपारा उपजिला/पुलिस स्टेशन कोतवाली जिला जशोर बांगलादेश हामु. नहरपारा देवरीखुर्द थाना तोरवा जिला बिलासपुर ।